You are currently viewing HMV के जूलॉजी विभाग एवं एनवायरमेंट क्लब ने मनाई आर्गेनिक होली

HMV के जूलॉजी विभाग एवं एनवायरमेंट क्लब ने मनाई आर्गेनिक होली

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के जुलॉजी विभाग एवं एनवायरमेंट क्लब की ओर से डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में आर्गेनिक होली का आयोजन किया गया। होली रंगों का त्यौहार है तथा हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला पौराणिक त्यौहार है जिसे वसंत के आगमन के तौर पर भी मनाया जाता है।

कालेज के सभी फैकल्टी सदस्यों व छात्राओं ने आर्गेनिक रंगों से इस त्यौहार को मनाया जिसमें उन्होंने प्राकृतिक, इको-फ्रैंडली व फूलों के पत्तों से बने रंगों का इस्तेमाल किया। एनवायरनमेंट क्लब की याशिका अरोड़ा, रिया, किरन, गुरलीन व भावना ने इस अवसर पर सुंदर कार्ड व बैज बनाए। छात्राओं ने फ्लेमलैस कुकिंग व इको-फ्रैंडली मेकिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें उन्होंने चावल, दालों, कार्न फ्लोर, पत्तों व फूलों से रंगोली बनाई।

इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ भी बनाए गए जिसमें प्राकृतिक हर्बस, सिटरस फ्रूट, ब्रॉकली, बैल पेपर, अदरक, लहसुन, हल्दी व अन्य पदार्थ शामिल थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने जुलॉजी विभाग एवं एनवायरमेंट क्लब के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस आयोजन से छात्राओं में इको-फ्रैंडली होली को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। जूलॉजी विभागाध्यक्षा तथा डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वह अपने मित्रों-रिश्तेदारों को आर्टिफिशियल कलरिंग के नुक्सान के बारे में जागरूक करें। इंचार्ज साइंस फैकल्टी एवं कैमिस्ट्री विभागाध्यक्षा श्रीमती दीपशिखा ने कहा कि आर्टिफिशियल क्लर्स में इंडस्ट्रियल डाइका, मैटल व तेल मिलाया गया होता है जिससे त्वचा व आंखों को नुक्सान हो सकता है।

इस अवसर पर एनवायरमेंट क्लब इंचार्ज डॉ. साक्षी वर्मा, को-इंचार्ज रवि कुमार, निर्णायकगण श्रीमती सलोनी, श्रीमती पूर्णिमा, डॉ. सिम्मी व सुश्री हरप्रीत भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम व ई-सर्टीफिकेट भी दिए गए।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

HMV’s Zoology Department and Environment Club celebrated Organic Holi