You are currently viewing जालंधर में हिन्दू समाज का रोष भड़का, अरविंद केजरीवाल के बोर्ड पर पोती गई कालिख

जालंधर में हिन्दू समाज का रोष भड़का, अरविंद केजरीवाल के बोर्ड पर पोती गई कालिख

-सनातन धर्म का अपमान सहन नहीं करेंगेः मोहित शर्मा
-रुद्र सेना संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने किया आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन

जालंधर: रुद्रसेना संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने आज दोआबा चौक में रोष प्रदर्शन किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बोर्ड पर कालिख पोती। इस बारे में संगठन के वाइस चेयरमैन मोहित शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा और प्रशासन से मांग है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाए। अगर कार्रवाई न हुई तो उग्र प्रदर्शन होगा। संगठन के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि हम दशहरे के शुभ अवसर पर माहौल खराब नहीं करना चाहते इसलिए आज मर्यादित ढंग से प्रदर्शन कर प्रशासन से कार्यवाई की मांग की है। चेयरमैन दयाल वर्मा ने कहा कि यह राजनीति मुद्दा नहीं है और इस बेअदबी में पूरे सनातन समाज को एक साथ होकर ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए।

आम आदमी पार्टी के नेता जोगिंदर शर्मा ने रुद्रसेना संगठन के उच्च अधिकारियों को कहा कि वह शहर से बाहर है और इस बारे में वो शर्मिंदा है और जल्द ही इस गलती के लिए माफी मांगने को तैयार है। इस अवसर पर रुद्रसेना संगठन के चेयरमैन दयाल वर्मा, मोहित शर्मा, दिनेश कुमार, विकास भारद्वाज, विशाल शर्मा, आशीष गौतम, अजय कुमार, गौरव नरूला, गौरव क्वात्रा, रितेश गुप्ता, करन गंडोत्रा, शिवम शर्मा, पंडित दिनेश शास्त्री, दिवाकर भारद्वाज, बंटी ढल्ल, मुनीश शर्मा और सैकड़ों युवा शामिल हुए। मोहित ने बताया कि आज पठानकोट चौक बाईपास से दोआबा चौक की तरफ जाने वाली रोड पर जो कूड़े का डंप है वहां डंप पर आम आदमी पार्टी के जालंधर के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए बोर्ड लगवाए थे और इन बोर्डों पर उन्होंने मां दुर्गा के स्वरूपों की तस्वीरें भी नेताओं की तस्वीरों के साथ लगा दी जोकि असहनीय है।

Hindu society fury in Jalandhar, granddaughter soot on Arvind Kejriwal’s board