You are currently viewing धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में फंसे गुरदास मान को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, पढ़ें

धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में फंसे गुरदास मान को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, पढ़ें

जालंधर: धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में फंसे पंजाबी गायक गुरदास मान को हाईकोर्ट की तरफ से अग्रिम जमानत मिल गई है। बीते दिन ही उन्होंने हाईकोर्ट से अपनी जमानत के लिए गुहार लगाई थी। इसके बाद आज उन्हें हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है।

इससे पहले जालंधर सैशन कोर्ट में गुरदास मान की अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा था कि पंजाब का माहौल खराब हो सकता है। सेशन कोर्ट ने कहा था कि उनकी टिप्पणी से सिख कम्यूनिटी में नाराजगी और बढ़ सकती है।

बता दें, गुरदास मान के खिलाफ थाना नकोदर में धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज है। उन्होंने नकोदर के डेरा बाबा मुराद शाह में मेले के दौरान डेरे के गद्दीनशीन साईं लाडी शाह को गुरु अमरदास जी का वंश बता दिया था। इसके बाद सिख संगठनों ने उनके खिलाफ IPC की धारा 295A के तहत केस दर्ज करवा दिया।

High Court gave a big decision regarding Gurdas Mann