You are currently viewing हाय रे महंगाई: अब पेट्रोल बढ़ चला 110 रुपए लीटर की ओर, इस शहर में डीजल 100 के पार

हाय रे महंगाई: अब पेट्रोल बढ़ चला 110 रुपए लीटर की ओर, इस शहर में डीजल 100 के पार

नई दिल्ली: आज पेट्रोल की कीमतों में 26 पैसे और डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल जहां 97.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया,वहीं डीजल भी बढ़ कर 88.30 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। बता दें ब्रेंट क्रूड का दाम बुधवार को 75 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। पिछले दो साल में यह पहला मौका है, जबकि बेंट क्रूड का दाम इस स्तर को पार किया है।

बीते 4 मई से अब तक रुक-रुक कर 30 दिनों में ही डीजल का दाम 7.52 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है। वहीं, इतने ही दिनों में ही पेट्रोल 7.44 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।अब आठ राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 108.94 101.48
अनूपपुर 108.56 99.39
रीवा 108.2 99.05
इंदौर 106.06 97.09
भोपाल 105.99 97
परभणी 104.98 95.39
जयपुर 104.44 97.35
मुंबई 103.89 95.79
बेंगलुरु 101.03 93.61
पटना 99.8 93.63
चेन्नई 98.88 92.89
दिल्ली 97.76 88.3
कोलकाता 97.63 91.15
लखनऊ 94.95 88.71
आगरा 94.65 88.4
चंडीगढ़ 94.02 87.94
रांची 93.55 93.2

Hi Re Inflation: Now Petrol has increased towards Rs 110 a liter, Diesel in this city has crossed 100