You are currently viewing पंजाब कांग्रेस में फिर होगा बड़ा बदलाव, हरीश रावत की जगह हरीश चौधरी बन सकते है प्रदेश प्रभारी

पंजाब कांग्रेस में फिर होगा बड़ा बदलाव, हरीश रावत की जगह हरीश चौधरी बन सकते है प्रदेश प्रभारी

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेसमें उथल-पुथल जारी है और पार्टी के कई बड़े नेताओं को भी पद से हटाया जा चुका है इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब के प्रदेश प्रभारी पद से हटाया जा सकता है उनकी जगह पर हरीश चौधरी को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

हरीश चौधरी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री और उनकी गिनती कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में होती है। सूत्रों के अनुसार हरीश रावत ने भी कांग्रेस हाईकमान से गुजारिश की थी कि उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें पंजाब प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि वे अपना पूरा ध्यान उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर लगा सके।

गौर हो कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है वहीं दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

Harish Chaudhary may replace Harish Rawat as state in charge in Punjab Congress