You are currently viewing अमृतसर से UAE जाने वालों के लिए बड़ी सुविधा

अमृतसर से UAE जाने वालों के लिए बड़ी सुविधा

अमृतसर: श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर से संयुक्त अरब अमिरात जाने वाले नागरिकों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी है। यह टेस्ट फ्लाइट से पहले करवाना अनिवार्य है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अमृतसर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस टैस्ट की सुविधा एयरपोर्ट पर ही शुरु कर दी है। खास बात यह है कि इस टैस्ट की रिपोर्ट सिर्फ आधे घंटे में प्राप्त हो जाती है।

जानकारी के अनुसार, पहले लोगों को UAE के हवाई अड्डो पर पहुंचने के बाद टैस्ट करवाना पड़ता था। कई लोग पहले टैस्ट और फिर रिपोर्ट के लिए यूएई हवाई अड्डे पर 24 घंटे से 48 घंटे इंतजार करते थे। पर अब यूएई ने फ्लाइट की उड़ान से पहले करवाए टेस्ट को मंजूरी दे दी है। अब लोग उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट पर यह टेस्ट करवा सकते हैं।

Great convenience for those going from Amritsar to UAE