You are currently viewing खुशखबरी: वित्त मंत्री ने सिविल एविएशन के लिए किए तीन बड़े ऐलान, सस्ता होगा हवाई सफर

खुशखबरी: वित्त मंत्री ने सिविल एविएशन के लिए किए तीन बड़े ऐलान, सस्ता होगा हवाई सफर

 

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कोल, डिफेंस के साथ वित्त मंत्री ने सिविल एविएशन सेक्टर के लिए भी एलान किए। सिविल एविएशन सेक्टर के लिए कुल 3 एलान किए गए हैं। इसमें पहला एयरलाइंस की लागत को काम करना है।

 

 

सरकार ने भारतीय वायु क्षेत्र के उपयोग पर पाबंदियों को आसान करने का एलान किया है जिससे नागरिक विमानों को ज्यादा कुशल बनाया जा सके।

 

 

 

भारतीय वायु क्षेत्र का केवल 60 फीसदी ही पूरी तरह उपलब्ध है। इस कदम से एविएशन सेक्टर को लगभग 1000 करोड़ रुपये सालाना का फायदा होगा। इससे वायुक्षेत्र का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा और इसके साथ फ्यूल का इस्तेमाल और समय भी बचेगा। इसका पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर होगा।

 

 

 

इसके अलावा सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के जरिए और वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट का एलान किया है। इसके तहत नीलामी के तीसरे राउंड के लिए 6 और एयरपोर्ट को रखा जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने 6 में से 3 एयरपोर्ट को पीपीपी आधार पर ऑपरेशन और मेनटेनेंस के लिए नीलामी पर फैसला दे दिया है।