You are currently viewing Good News: कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 183 दिनों में सबसे कम, जानें 24 घंटे में कितने नए मामले आए सामने

Good News: कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 183 दिनों में सबसे कम, जानें 24 घंटे में कितने नए मामले आए सामने

नई दिल्ली: देश में कोरोना का खौफ कम होता जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण के 30,256 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,34,78,419 हो गई है। इस दौरान 295 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,45,133 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.18 लाख हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 43,938 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,27,15,105 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3,18,181 है, जो कुल मामलों का 1 प्रतिशत है और 183 दिनों में यह आंकड़ा सबसे कम है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.57 प्रतिशत है, जो पिछले 21 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.07 प्रतिशत है, जो 87 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

Good News: The number of active patients of Corona is the lowest in 183 days, know how many new cases were reported in 24 hours