You are currently viewing Good News: अब रात को भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ान भर सकेंगे जहाज, आबूधाबी के लिए इस दिन से शुरु होगी फ्लाइट

Good News: अब रात को भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ान भर सकेंगे जहाज, आबूधाबी के लिए इस दिन से शुरु होगी फ्लाइट

चंडीगढ़: विदेश जाने वाले लोग अब रात में भी चंडीगढ़ से फ्लाइट पकड़ सकेंगे। इसलिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक उपकरण लगाए हैं। जिससे रात और खराब मौसम में भी विमान एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे। इसकी वजह ये है कि इससे पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और चंडीगढ़ के कारोबारियों को फायदा होने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए नई फ्लाइट 15 मई से शुरू होने जा रही है। एयर लाइंस कंपनी इंडिगो की फ्लाइट 15 मई को रात 10.15 बजे उड़ान भरेगी जबकि सुबह 3.30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसी तरह 16 मई को दोपहर 2.45 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी और सुबह 5 बजे अबू धाबी पहुंचेगी। इस संबंध में एयरलाइन कंपनी ने टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Good News Now planes will be able to fly at Chandigarh Airport even at night, flights to Abu Dhabi will start from this day