You are currently viewing अच्छी खबरः अब किसानों से सीधे खरीद सकेंगे अनाज, दाल और सब्जी, मिलेगी होम डिलीवरी

अच्छी खबरः अब किसानों से सीधे खरीद सकेंगे अनाज, दाल और सब्जी, मिलेगी होम डिलीवरी

 

नई दिल्लीः केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को एक ऑनलाइन पोर्टल VedKrishi.com लॉन्च किया। इस पोर्टल के जरिए ग्राहक ग्रॉसरी को सीधे किसानों से खरीद सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म को नागपुर की वेदकृषि फार्मर प्रॉड्यूसर कंपनी ने स्थापित किया है। VedKrishi.com के जरिए डेयरी उत्पादों, सब्जियों, अनाज, दालों, अचार, जूस, सॉस आदि ग्रॉसरी प्रॉडक्ट्स की होम डिलीवरी होगी।

 

 

रजिस्टर्ड उपभोक्ता एक साल पहले से एडवांस में अपने ऑर्डर शिड्यूल कर सकेंगे। इसके अलावा वेदकृषि अन्य किसानों को भी ऑर्गेनिक ​खेती से जुड़ी उम्दा प्रणालियों को लेकर परामर्श के जरिए सहयोग देगी। अभी VedKrishi.com पोर्टल परिचालन में नहीं आया है। इसकी सर्विस लॉन्च होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

 

 

 

VedKrishi.com से ग्राहकों को प्रॉडक्टस की होम डिलीवरी तो होगी ही, लेकिन अगर वे चाहें तो उत्पादों को ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। किसानों के लिए वेदकृषि खेती से जुड़ी रोज की समस्याओं पर सलाह की पेशकश करेगी, साथ ही उन्हें वेदकृषि फार्म्स पर आने के लिए पेड विजिट की सुविधा भी मुहैया कराएगी ताकि वे इसके बारे में और समझ सकें।

 

 

? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……

? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया