You are currently viewing Yes Bank ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, पढ़ें

Yes Bank ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, पढ़ें

नई दिल्ली: Yes Bank ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। ग्राहक अब दो लाख रुपये से ज्यादा के क्रेडिट कार्ड और कर्ज का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे। यस बैंक ने बुधवार को कहा कि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सेवा को चालू कर दिया गया है। इससे ग्राहक यस बैंक के कर्ज का भुगतान अन्य बैंकों के खाते से कर सकेंगे। हालांकि यस बैंक के खाते से ऑनलाइन भुगतान पर अभी रोक जारी है।

इसके पहले ही क्रेडिट कार्ड या कर्ज के बकाए के भुगतान के लिए अन्य बैंक के खातों से आईएमपीएस तथा एनईएफटी की सुविधा पुन: शुरू की गई थी। अब बैंक ने ऐसे भुगतान के लिए आरटीजीएस सेवाएं भी शुरू कर दी हैं। आरटीजीएस के जरिये दो लाख रुपये से अधिक के भुगतान किए जा सकते हैं। एनईएफटी से दो लाख रुपये तक के भुगतान की ही सुविधा है।

इस्कॉन के मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पर संकट
इस्कॉन ने कहा कि यस बैंक संकट से मध्याह्न भोजन कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। इस्कॉन इस कार्यक्रम के तहत लाखों वंचित बच्चों को रोजाना भोजन मुहैया कराता है। कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ और अन्नामृत के यस बैंक में 38 खाते हैं।