You are currently viewing Good News: 2 साल से अधिक उम्र के बच्चों को इस महीने तक उपलब्ध हो जाएगी कोरोना वैक्सीन, AIIMS निदेशक ने दी जानकारी

Good News: 2 साल से अधिक उम्र के बच्चों को इस महीने तक उपलब्ध हो जाएगी कोरोना वैक्सीन, AIIMS निदेशक ने दी जानकारी

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ती दिख रही है लेकिन विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही भारत में दस्तक देगी। कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसी संभावना है कि तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

ऐसे में सभी को इंतजार है कि बच्चो के लिए कोरोना की वैक्सीन कब बनकर तैयार होगी। एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कहना है कि 2 साल से ज्यादा उम्र वाले बच्चों के लिए सितंबर तक देश में कोवैक्सिन उपलब्ध हो जाएगी।

डॉ गुलेरिया ने बताया कि ट्रायल के दूसरे/तीसरे चरण को पूरा करने के बाद बच्चों के लिए कोवैक्सिन का डेटा सितंबर तक उपलब्ध होगा और उसी महीने वैक्सीन को अप्रूवल मिलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत में फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को हरी झंडी मिल जाती है तो वह भी बच्चों के लिए वैक्सीन का एक विकल्प हो सकता है।

Good News: Corona vaccine will be available to children above 2 years of age by this month, AIIMS director informed