You are currently viewing सोने के गहने बनाने वाला कारीगर 50 लाख का सोना लेकर फरार, पंजाब पुलिस तलाश में जुटी

सोने के गहने बनाने वाला कारीगर 50 लाख का सोना लेकर फरार, पंजाब पुलिस तलाश में जुटी

मोगा: सर्राफा बाजार में सोने के आभूषण बनाने वाला एक कारीगर 50 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना सिटी साउथ के सहायक अधीक्षक लखवीर सिंह ने बताया कि मोगा के प्रेम नगर निवासी राज हलदर के बेटे आब हलदर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अब्दुल अजीम मलिक पुत्र अब्दुल हकीम मलिक ग्राम रूद्राणी, जिला हुगली, थाना धनियाखाली, पश्चिम बंगाल, हाल निवासी आबाद अहाता बदन सिंह को सोने के आभूषण बनाने के लिए 162 ग्राम सोना और अन्य दुकानदारों से कुल 73 तोला 4 ग्राम सोना दिया गया था। लेकिन अब्दुल अजीम उसका और दुकानदार का सोना लेकर फरार हो गया, उसने बताया कि सोने की कीमत करीब 50 लाख रुपए थी।

जब उसे इस बारे में पता चला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने पीड़ित अब हलदर की शिकायत पर अब्दुल अजीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी।

Gold jewelery maker absconds with gold worth Rs 50 lakhs, Punjab Police busy in search