You are currently viewing गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जालंधर कोर्ट में हुई पेशी, अब अमृतसर पुलिस को मिला रिमांड

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जालंधर कोर्ट में हुई पेशी, अब अमृतसर पुलिस को मिला रिमांड

जालंधर: अवैध हथियार और नशा तस्करी मामले में आज गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिनों की रिमांड समाप्त होने के बाद जालंधर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे उसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है, मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी। अमृतसर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लिया है। अमृतसर में हुए एक दोहरे हत्याकांड में भी पुलिस को वह वांछित था। जालंधर पुलिस की पूछताछ पूरी होने के बाद अमृतसर पुलिस उसे रिमांड पर ले गई है। बता दें, बीते 21 अक्टूबर को जालंधर की अदालत ने पुलिस को हथियार और नशा तस्करी के मामले में गैंगस्टर लारेंस का 31 अक्टूबर तक 10 दिन का पुलिस रिमांड दिया था। आज रिमांड की अवधि पूरी होने पर उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। 2021 में अमृतसर में गैंगस्टर हथियारों सहित पकड़े गए थे।

Gangster Lawrence Bishnoi appeared in Jalandhar court, now Amritsar police got remand