You are currently viewing बड़ी सफलता: जालंधर पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का गुर्गा पम्मा घायल, पैर में लगी गोली; दर्ज हैं 19 आपराधिक मामले

बड़ी सफलता: जालंधर पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का गुर्गा पम्मा घायल, पैर में लगी गोली; दर्ज हैं 19 आपराधिक मामले

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आज सुबह जालंधर देहात पुलिस और गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के गुर्गे परमजीत सिंह पम्मा के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ आदमपुर के गांव कालरा मोड़ के पास हुई, जिसमें होशियारपुर के बिंजो इलाके का रहने वाला गैंगस्टर पम्मा घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, परमजीत सिंह पम्मा के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में पहले से ही करीब 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें नशा तस्करी, हथियार तस्करी, वाहन चोरी और लूटपाट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस जल्द ही उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि वह इस इलाके में किस मकसद से आया था।

जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि डीएसपी डिटेक्टिव इंद्रजीत सिंह की देखरेख में क्राइम ब्रांच की एक टीम गैंगस्टर पम्मा पर काफी समय से काम कर रही थी। सोमवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि परमजीत सिंह पम्मा की आदमपुर के पास मौजूदगी देखी गई है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत आदमपुर के गांव कालरा मोड़ के पास नाकाबंदी कर जाल बिछाया। पुलिस को देखते ही गैंगस्टर पम्मा ने अपनी गाड़ी पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की और सामने से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन उसने गोलियां चलानी जारी रखीं। पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की।

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि जवाबी फायरिंग के दौरान गैंगस्टर परमजीत सिंह पम्मा ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसके पैर में गोली मार दी, जिससे वह वहीं गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लिया और सिविल अस्पताल जालंधर पहुंचाया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो अवैध हथियार, 15 ग्राम हेरोइन और एक चोरी की बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद की है। यह कैंपर गाड़ी आरोपी ने अंबाला के पास से चुराई थी।

एसएसपी विर्क ने बताया कि आरोपी इस क्षेत्र में क्या कर रहा था, इस पर जांच जारी है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

gangster-dilpreet-babas-henchman-pamma-injured-in-an-encounter