You are currently viewing जनवरी 2024 में छुट्टियों की भरमार, 16 दिन बंद रहेंगे बैंक; यहां देखें पूरी लिस्ट

जनवरी 2024 में छुट्टियों की भरमार, 16 दिन बंद रहेंगे बैंक; यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: साल 2024 बस दो ही दिन में दस्तक देने वाला है। बात करें बैंक हॉलिडे की तो जनवरी 2024 में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। साल के पहले महीने में 1 जनवरी को न्यू ईयर, 26 जनवरी को रिपब्लिक डे जैसी बड़ी छुट्टियां है। इसके अलावा त्योहार, नेशनल हॉलिडे, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की भी छुट्टियां शामिल हैं।

गौर करने वाली बात है कि ये छुट्टियां पहले से शेड्यूल हैं और ग्राहक इन दिनों बैंक ब्रांच विजिट नहीं कर सकेंगे। लेकिन मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

देखें जनवरी 2024 में देशभर में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट-

तारीख दिन अवसर
1 जनवरी सोमवार न्यू ईयर
7 जनवरी रविवार
11 जनवरी गुरुवार मिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरी शुक्रवार स्वामी विवेकानंद जयंती (पश्चिम बंगाल)
13 जनवरी शनिवार दूसरा शनिवार
14 जनवरी रविवार
15 जनवरी सोमवार पोंगल (Pongal/Thiruvalluvar Day) (तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश)
16 जनवरी मंगलवार तुसु पूजा (पश्चिम बंगाल और असम)
17 जनवरी बुधवार गुरु गोविंद सिंह जयंती (Guru Govind Singh Jayanti)
21 जनवरी रविवार
23 जनवरी मंगलवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती (Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti)
25 जनवरी गुरुवार राज्य दिवस (हिमाचल प्रदेश)
26 जनवरी शुक्रवार रिपब्लिक डे (Republic Day)
27 जनवरी शनिवार चौथा शनिवार
28 जनवरी रविवार
31 जनवरी बुधवार Me-Dam-Me-Phi (असम)

 

 

 

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Full of holidays in January 2024 banks will remain closed for 16 days; See full list here