You are currently viewing Former MLA drug smuggler: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्यवाई, भाजपा की पूर्व विधायक हुई गिरफ़्तार, मौके पर बरामद हुआ 28 ग्राम चिट्टा
Former MLA drug smuggler

Former MLA drug smuggler: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्यवाई, भाजपा की पूर्व विधायक हुई गिरफ़्तार, मौके पर बरामद हुआ 28 ग्राम चिट्टा

Former MLA drug smuggler: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से एक नशा तस्करी करने वाली भाजपा की पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी है जिसे मौके पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा तस्कर बरिंदर सिंह है। यह दोनों तस्कर फिरोजपुर के रहने वाले है। मौके पर पुलिस ने दोनों से 100 ग्राम हेरोइन जब्त की है।

Former MLA drug smuggler
Former MLA drug smuggler

 

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा की जब पूर्व विधायिका की खरड़ वाली कोठी से सर्च ओप्रशन के दौरान पुलिस को 28 ग्राम चिट्टा और 1,56,000 रुपये का गोल्ड बरामद हुआ है। आरोपी सत्कार कौर के दो घर है एक खरड़ में और एक फिरोजपुर में खरड़ की कोठी में चार गाड़िया भी मिली है जो दो दिल्ली की और दो हरियाणा की है जिनसे पंजाब के अलग अलग इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी। सत्कार कौर और उनका पति भी शामिल है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के दौरान बड़े राज खुल सकते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)