Former MLA drug smuggler: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से एक नशा तस्करी करने वाली भाजपा की पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी है जिसे मौके पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा तस्कर बरिंदर सिंह है। यह दोनों तस्कर फिरोजपुर के रहने वाले है। मौके पर पुलिस ने दोनों से 100 ग्राम हेरोइन जब्त की है।
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा की जब पूर्व विधायिका की खरड़ वाली कोठी से सर्च ओप्रशन के दौरान पुलिस को 28 ग्राम चिट्टा और 1,56,000 रुपये का गोल्ड बरामद हुआ है। आरोपी सत्कार कौर के दो घर है एक खरड़ में और एक फिरोजपुर में खरड़ की कोठी में चार गाड़िया भी मिली है जो दो दिल्ली की और दो हरियाणा की है जिनसे पंजाब के अलग अलग इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी। सत्कार कौर और उनका पति भी शामिल है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के दौरान बड़े राज खुल सकते हैं।