You are currently viewing Loksabha Election 2024: पेड न्यूज पर निगरानी के लिए DC विशेष सारंगल के नेृतत्व में मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी का गठन

Loksabha Election 2024: पेड न्यूज पर निगरानी के लिए DC विशेष सारंगल के नेृतत्व में मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी का गठन

-24 घंटे न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर

जालंधर: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है, जो चुनाव आचार संहिता लगने के बाद, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर की जाने वाली एडवरटाईजमैंट पेड न्यूज/शक्की पेड न्यूज पर लगातार निगरानी रखेगी।

डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल के नेतृत्व में गठित इस कमेटी में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी जसबीर सिंह को नोडल अधिकारी, जिला लोक संपर्क अधिकारी सुबेग सिंह को सदस्य सचिव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी डा. जै इंद्र सिंह को सदस्य, राजेश बाली को पीआईबी, अनिल डोगरा यूएनआई, सहायक जन संपर्क अधिकारी विकास वोहरा को सोशल मीडिया विशेषज्ञ के तौर पर शामिल किया गया है।

इसके अलावा 40 कर्मचारियों को विभिन्न समाचार चैनलों, सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार और मानिटरिंग के लिए भी तैनात किया गया है। यह सैल चुनाव आचार संहिता के तुरंत बाद अपना काम शुरू कर देगा, जिसमें शामिल विभिन्न विभागों के कर्मचारी न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में प्रकाशित खबरों पर लगातार नजर रखेंगे। इसके अलावा, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा दिए गए विज्ञापनों और प्रचार सामग्री के कंटैंट का प्री-सर्टीफिकेशन भी किया जाएगा।

यदि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथि से लेकर अब तक कोई पेड न्यूज आती है तो संबंधित मामलों पर भी विचार किया जाएगा।

बता दें कि जालंधर (आरक्षित) सीट के पोलिंग स्टेशनों की कुल संख्या 1951 है और कुल मतदाताओं की गिनती 16 लाख 41 हजार 872 है। इनमें 8 लाख 54 हजार 48 पुरुष वोटर है जबकि 7 लाख 87 हजार 781 महिला वोटर और 43 वोटर ट्रांसजेंडर है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Formation of Media Certification and Monitoring Committee under the leadership of DC Vishesh Sarangal to monitor paid news