You are currently viewing 5 बार कांग्रेस के पार्षद रहे गुरमिंदर लाली की मौत, Gym में कसरत करते समय पड़ा दिल का दौरा

5 बार कांग्रेस के पार्षद रहे गुरमिंदर लाली की मौत, Gym में कसरत करते समय पड़ा दिल का दौरा

खन्ना: खन्ना से पांच बार कांग्रेस पार्षद रहे गुरमिंदर लाली का शनिवार को निधन हो गया। जिम में एक्सरसाइज करते समय लाली को दिल का दौरा पड़ा। जब उन्हें दो अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लाली के आकस्मिक निधन से इलाके में शोक की लहर है।

गुरमिंदर सिंह लाली करीब 52 साल के थे। वह एक बास्केटबॉल खिलाड़ी थे। जिम में वॉर्मअप करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा। गुरमिंदर सिंह लाली को कोई बीमारी नहीं थी। वह राजनीति के साथ-साथ प्रॉपर्टी का कारोबार भी करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।

लाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। वह खुद जहां लगातार पांचवीं बार कांग्रेस से पार्षद बने हैं, वहीं उनकी पत्नी अंजनजीत कौर लगातार दूसरी बार पार्षद बनी हैं। कैप्टन सरकार में लाली इंप्रूवमेंट ट्रस्ट खन्ना के चेयरमैन थे। इसके अलावा वह खन्ना नगर परिषद के उपाध्यक्ष भी रहे।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Five-time Congress councilor Gurminder Lali died due to heart attack while exercising in the gym