You are currently viewing केंद्र से जंग जीतने के बाद किसानों का पहला जत्था आज पहुंचेगा अमृतसर, गोल्डन गेट पर होगा स्वागत- निकाला जाएगा फतेह मार्च

केंद्र से जंग जीतने के बाद किसानों का पहला जत्था आज पहुंचेगा अमृतसर, गोल्डन गेट पर होगा स्वागत- निकाला जाएगा फतेह मार्च

अमृतसर (PLN-Punjab Live News) तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान आंदोलन खत्म हो चुका है और किसान अपने अपने घरों को लौट रहे हैं। केंद्र सरकार से जंग जीतने के बाद सिंघु बॉर्डर से चला किसानों का पहला जत्था आज अमृतसर पहुंच रहा है।

गोल्डन गेट पर जत्थे का स्वागत किया जाएगा और 15 दिसंबर तक सभी जत्थे अमृतसर पहुंच जाएंगे। इसके बाद सभी किसान जत्थेबंदियां इकट्ठे होकर दरबार साहिब नतमस्तक होने के लिए जाएंगी।

गोल्डन टेंपल में भी किसान जत्थेबंदियों का एसजीपीसी की तरफ से स्वागत किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की गई है। इसके बाद किसानों की फतेह के लिए शनिवार से शुरू हुए पाठ का भोग भी डाला जाएगा। किसानों के लिए खास लंगर का भी इंतजाम लंगर हॉल में किया गया है।

first batch of farmers will reach Amritsar today will be welcomed at the Golden Gate Fateh March will be taken out