यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 24 राउंड गोलियां चलीं, बाल-बाल बचा परिवार; CCTV में कैद हुए बदमाश

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हाई-प्रोफाइल शहर गुरुग्राम में रविवार तड़के उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। घटना के वक्त एल्विश शहर से बाहर थे, लेकिन उनका परिवार घर पर ही मौजूद था। गनीमत रही कि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस बेखौफ वारदात ने गुरुग्राम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच सेक्टर-57 स्थित एल्विश यादव के आवास पर हुई। एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ 24 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने मुख्य रूप से घर की स्टिल्ट पार्किंग और पहली मंजिल पर फायरिंग की, जबकि एल्विश का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है, जिसके चलते वे बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कई टीमें मौके पर पहुंचीं। क्राइम सीन यूनिट ने घटनास्थल से गोलियों के 24 खाली खोखे बरामद किए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान कर उनके भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि घटना के वक्त एल्विश यादव किसी काम से हरियाणा से बाहर थे। उनका परिवार सुरक्षित है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है। गोलीबारी के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश, धमकी और जबरन वसूली समेत हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि एल्विश यादव हाल के दिनों में कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। ऐसे में पुलिस इन तमाम पहलुओं को जोड़कर भी जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

firing-at-youtuber-elvish-yadavs-house

You cannot copy content of this page