You are currently viewing HMV में वातावरण महाकुंभ इकोवाइब्स का आगाज, युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था उद्देश्य

HMV में वातावरण महाकुंभ इकोवाइब्स का आगाज, युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था उद्देश्य

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के कलात्मक वातावरण में पर्यावरण महाकुंभ इकोवाइब्स का शुभारंभ किया गया। महाकुंभ का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था। पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी के साथ मिलकर तथा पर्यावरण, वन व क्लाइमेट चेंज मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित महाकुंभ के माध्यम से युवाओं में पारिस्थितिक जिम्मेदारी का संचार किया गया।

समारोह में बतौर मुख्यातिथि पीएससीएसटी चंडीगढ़ के ज्वाइंट डायरेक्टर के.एस. बाठ उपस्थित थे। की-नोट प्रपत्र डॉ. रविंदर खेवाल, प्रो. एनवायरनमेंटल हैल्थ, पीजीआई द्वारा पढ़ा गया। इनके साथ डा. मंदाकिनी, इंजीनियर लुपिंदर, इंजीनियर वी.के. कपूर, सुश्री अनुराधा, हरजीत बावा, सर्बजीत, सुश्री रमनदीप, भूमिका, रसनीत व सर्बजीत सग्गू भी उपस्थित थे। समारोह का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। प्राचार्या डा. अजय सरीन ने अपने स्वागती भाषण में एचएमवी द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखकर किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया। जिनमें रेन वॉटर हारवेस्टिंग यूनिट, पेपर रीसाइक्लिंग यूनिट, वर्मीकंपोस्टिंग तथा फ्रूट फारेस्ट शामिल हैं।

उन्होंने युवा पीढ़ी को धरती के प्रबंधक बनने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डा. के.एस. बाठ ने एचएमवी को पर्यावरण संरक्षण के लिए इतने कदम उठाने के लिए बधाई दी। डॉ. रविंदर बेवाल ने मानवता व पर्यावरण के आपसी संबंध के बारे में बात की। उन्होंने उन मुद्दों पर चर्चा की जिनसे पर्यावरण को नुक्सान हो रहा है। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया। इस महाकुंभ में 13 स्कूलों व 45 कालेजों के कुल 896 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Environment Mahakumbh EcoVibes started in HMV, the aim was to create environmental awareness among the youth.