You are currently viewing Punjab Election 2022: चुनाव कमिशन ने पकड़े 500 ट्राइसाइकिलों वाले 5 ट्रक, विधायक इंदरबीर बुलारिया घिरे

Punjab Election 2022: चुनाव कमिशन ने पकड़े 500 ट्राइसाइकिलों वाले 5 ट्रक, विधायक इंदरबीर बुलारिया घिरे

अमृतसर: पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। इस दौरान चुनाव कमिशन ने भी सख्ती बढ़ा रखी है। फिर भी कई नेता मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमृतसर से सामने आया, जहां चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक बड़े अभियान में पांच ट्रकों में करीब 500 तिपहिया साइकिलें पकड़ीं। इन सभी ट्राइसाइकिलों को एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा अमृतसर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में जरूरतमंदों और विकलांगों को वितरित किया जाना था और इस मामले में विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया घिरते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल कांग्रेसी विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया ने इस संबंधी एक पोस्ट फेसबुक अकाउंट से शेयर की थी। अमृतसर दक्षिण से कांग्रेसी विधायक ने 3 जनवरी को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली थी। पोस्ट में अपाहिजाों के लिए मेडिकल कैंप का हवाला दिया गया। साथ ही 5-7 जनवरी तक ताज पैलेस में इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया था।