You are currently viewing चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- पंजाब में 18 से 20 फरवरी तक बंद रहेंगे शराब के ठेके

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- पंजाब में 18 से 20 फरवरी तक बंद रहेंगे शराब के ठेके

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।चुनाव आयोग की ओर से भी सभी राजनीतिक दलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण और सही ढंग से करवाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने एक अहम फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने शराब के ठेके को लेकर आदेश जारी किए हैं। इसके तहत 18 फरवरी को शाम 5:00 बजे के बाद सभी ठेके बंद कर दिए जाएंगे और 20 फरवरी मतदान के बाद शराब के ठेके फिर से खोले जा सकेंगे। इस संबंध में राज्य चुनाव कमिश्नर एस. करुणा राजू लेटर जारी कर दिया है। गौर हो कि 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं इसलिए चुनाव आयोग ने वोटिंग के दौरान ड्राई डे रखने का फैसला लिया है।

Election Commission big decision Liquor contracts will be closed in Punjab from February 18 to 20