You are currently viewing हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, डर के कारण घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता

हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, डर के कारण घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता

मंडीः हिमाचल प्रदेश में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। क्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप आज सुबह 4 बजकर 32 मिनट पर आया है। भूंकप के झटके हिमाचल के मंडी और आसपास के इलाकों में महसूस किये गये हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप का केन्द्र बिलासपुर के पास ज़मीन से एक किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। बता दें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है।

Image result for earthquake logo

भूकंप आने पर तुरंत करें ये काम…

* मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। खुले मैदान की ओर भागें। भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती।

* किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों।

* अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है।

* घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें।

* घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

* अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।