लुधियाना: लुधियाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक प्रमुख ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से 1.17 किलोग्राम (सवा किलो) हेरोइन, एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर छह में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पंजाब पुलिस इन दिनों नशे के विरुद्ध एक विशेष मुहिम चला रही है। इसी कड़ी में 14 अप्रैल को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि ड्रग तस्कर जसप्रीत सिंह ईंटा वाला चौक इलाके से गुजरने वाला है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस टीमें तुरंत अलर्ट मोड पर आ गईं और इलाके में गश्त तेज कर दी गई।
पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी जसप्रीत सिंह को लुधियाना के एटीआई रोड स्थित एक दर्जी की दुकान के पास से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन और अवैध हथियार बरामद हुए।
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपी जसप्रीत सिंह एक पुराना अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से नशा तस्करी के इस अवैध धंधे में सक्रिय था। बरामद हेरोइन की बड़ी मात्रा को देखते हुए पुलिस को शक है कि यह किसी बड़े ड्रग गिरोह का हिस्सा हो सकता है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर छह में एफआईआर दर्ज कर ली है और उसे रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का प्रयास है कि आरोपी से पूछताछ के जरिए इस ड्रग सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
View this post on Instagram
Drug smuggler arrested from tailor’s shop in Punjab