You are currently viewing घरेलू LPG सिलेंडर हुआ और महंगा, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

घरेलू LPG सिलेंडर हुआ और महंगा, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

नई दिल्ली: घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है। कंपनियों ने नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में आज बुधवार यानी 6 अक्टूबर को एक बार फिर दाम बढ़ा दिए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के चारों महानगर में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर का दाम बढ़कर 899.5 रुपये हो गया है। वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस का दाम बढ़कर क्रमश: 899.5 रुपये, 926 रुपये और 915.5 रुपये हो गया है।

Domestic LPG cylinder became more expensive, now you have to pay so many rupees