You are currently viewing डॉक्टरों की सलाह: इन 2 उपायों से टूटेगी संक्रमण चेन, घर में ही ठीक हो सकते हैं 90 फीसदी मरीज

डॉक्टरों की सलाह: इन 2 उपायों से टूटेगी संक्रमण चेन, घर में ही ठीक हो सकते हैं 90 फीसदी मरीज

नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर देश के नामचीन डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण और ऑक्सीजन को लेकर कुछ खास सुझाव दिए हैं। मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. नवनीत विग के अनुसार, ‘अगर हम सभी जिम्मेदारी लें और कोविड अनुकूल व्‍यवहार का पालन करें तो हम अगले तीन सप्‍ताह में देश में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी कम कर सकते हैं।’

डॉ. रणदीप गुलेरिया और डॉ. त्रेहन ने कहा है कि अगर ऑक्सीजन लेवल नीचे जा रहा तो अनुलोम-विलोम कीजिए व गहरी सांस लेने वाला व्यायाम कीजिए। इससे आराम मिलेगा।

वही मेदांता के डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि अगर आपकी RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि किसी भी स्‍थानीय डॉक्‍टर से संपर्क करने की आवश्‍यकता है, जिनसे भी आप संपर्क कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि 90 प्रतिशत मरीज घर में ही ठीक हो सकते हैं, अगर उन्‍हें सही समय पर सही दवा दी जाए।

These 2 measures will break the infection chain, 90 percent patients can be cured at home