You are currently viewing लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ डीजल, जानें क्या है पेट्रोल का नया भाव

लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ डीजल, जानें क्या है पेट्रोल का नया भाव

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की घटती-बढ़ती कीमतों असर सीधा हमारी जेब पर होता है। इसलिए हमारी नजरें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टिकी रहती हैं। घरेलू तेल कंपनियों ने गुरुवार, 19 अगस्‍त के लिए पेट्रोल और डीज़ल का भाव जारी कर दिया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज भी ईंधन की कीमतों में बदलाव किया गया है। गुरुवार को भी डीजल की कीमतों में कटौती हुई है। बुधवार को भी डीजल के दाम घटे थे। हालांकि, पेट्रोल के दाम जस के तस बने हुए हैं।

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल जहां 101.84 रुपये प्रति लीटर प्रति लीटर है। वहीं डीजल 20 पैसे टूट कर 89.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। मुंबई में भी डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 97.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, पेट्रोल की कीमत 107. 83 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल डीजल की कीमतें खूब बढ़ी और 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। हालांकि, 18 जुलाई के बाद से इसके दाम स्थिर है।

प्रमुख शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव-

शहर  पेट्रोल (रुपये/लीटर)  डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 101.84 89.47
मुंबई 107.83 97.04
कोलकाता 102.08 92.57
चेन्‍नई 99.47 94.02
नोएडा  99.02 89.97
बेंगलुरु 105.25 94.86
हैदराबाद 105.83 97.53
पटना 104.25 95.16
जयपुर 108.71 98.60
लखनऊ 98.92 89.81
गुरुग्राम 99.46 90.08
चंडीगढ़ 97.93 89.12


Diesel became cheaper for the second day in a row, find out what is the new price of petrol