You are currently viewing किसान आंदोलन के बीच दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे खुला, 22 दिनों से किसान बॉर्डरों पर डटे

किसान आंदोलन के बीच दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे खुला, 22 दिनों से किसान बॉर्डरों पर डटे

अंबाला: किसान आंदोलन के बीच अंबाला में सद्दोपुर के पास चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे (नेशनल हाईवे-44) खोल दिया गया है। हाईवे की दोनों साइड एक-एक लेन खोली गई है। इससे दिल्ली से चंडीगढ़ व चंडीगढ़ से दिल्ली सीधे जा सकेंगे।

बता दें, पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान पिछले 22 दिनों से डटे हुए हैं। किसानों के बॉर्डर पर ही धरना चलाने के ऐलान के बाद हाईवे खोला गया।

इससे पहले, 3 मार्च को बठिंडा में शुभकरण सिंह की अंतिम अरदास में किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने ऐलान किया कि देशभर के किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे। पंजाब के किसान बॉर्डरों पर ही बैठे रहेंगे। 10 मार्च को दोपहर 12 से 4 बजे तक पूरे देश में ट्रेनें रोकी जाएंगी।

 

 

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Delhi-Chandigarh highway opened amid farmers’ movement