You are currently viewing रिमांड पर VIP की तरह होटल में रखा गया था दीपक टीनू, CIA इंचार्ज 4 दिन के रिमांड पर

रिमांड पर VIP की तरह होटल में रखा गया था दीपक टीनू, CIA इंचार्ज 4 दिन के रिमांड पर

मानसा: गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने के मामले में गिरफ्तार आरोपी सीआईए प्रभारी प्रीतपाल सिंह को मेडिकल जांच के बाद मानसा कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

बता दें कि इस पूरे मामले में मानसा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) के प्रभारी सामने आए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक बीती रात करीब 11 बजे मानसा से 25 किलोमीटर दूर सीआईए प्रभारी दीपक टीनू को झुनीर लाया गया। उसे निजी वाहन से लाया गया। केवल सीआईए टीनू के प्रभारी थे। कोई अन्य पुलिसकर्मी या सुरक्षाकर्मी नहीं थे। इतना ही नहीं टीनू को हथकड़ी भी नहीं लगी थी। इस बीच वह रात 11 बजे फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सीआईए प्रभारी दीपक टीनू को मानसा से झुनीर लेकर आया था। यहां पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शाखा है। इसके ऊपर होटल जैसा गेस्ट हाउस बनाया गया है। दीपक टीनू को यहीं लाया गया था, जहां से वह भाग गया। यह भी पता चला है कि इन कमरों में अक्सर पुलिसकर्मी ठहरते हैं।