You are currently viewing जालंधर में युवक के जानलेवा स्टंट: चलती ट्रैफिक के बीच पुल पर लगाए दंड-बैठक, बोला- ‘मौत से नहीं डरता, तबाही करनी है’

जालंधर में युवक के जानलेवा स्टंट: चलती ट्रैफिक के बीच पुल पर लगाए दंड-बैठक, बोला- ‘मौत से नहीं डरता, तबाही करनी है’


जालंधर: जालंधर में एक युवक द्वारा किए जा रहे खतरनाक स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह युवक, जो खुद को ‘संजय रैपर’ बताता है, कभी चलती ट्रैफिक के बीच चंदन नगर ब्रिज के पिलर पर दंड-बैठकें करता नजर आता है, तो कभी दमोरिया पुल की रेलिंग पर हाथ छोड़कर चलता है। इन जानलेवा करतबों को शूट कर युवक अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करता है। हैरानी की बात यह है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, बल्कि वह इसे शान समझता है।

इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में युवक खुलेआम कहता है, “मैं महाकाल का भक्त हूं और मौत से नहीं डरता।” वह यह भी जानता है कि उसके इन कारनामों पर एक दिन कानूनी मामला दर्ज हो सकता है, लेकिन वह बेखौफ होकर स्टंट जारी रखने की बात कहता है।

‘संजय रैपर’ नाम से पेज चलाने वाला यह युवक एक वीडियो में दमोरिया रेलवे ओवरब्रिज (ROB) की रेलिंग पर चढ़ा दिखाई देता है। वह हाथ छोड़कर पुल की रेलिंग पर खड़ा होकर वीडियो शूट करवाता है और कहता है, “मौत नहीं मांगनी है। मैंने तो तबाही करनी है। मैं ऐसे स्टंट करके कहर डाल दूंगा कहर। डरना नहीं है किसी से।”

एक अन्य वीडियो में, युवक जालंधर के चंदन नगर अंडर पास के पिलर पर चढ़कर हाथ छोड़कर स्टंट करता है और वहीं दंड बैठकें लगाता है। वीडियो में वह कहता है, “मुझे ज्ञान मत बांटा करो। मैं जो करने आया हूं, मुझे करने दिया करो… देखो राजा ऊपर बैठा है और नीचे गाड़ियां चल रही हैं। आप मुझे नहीं रोक सकते।”

जालंधर के नेशनल हाईवे पर एक फुट ब्रिज पर खड़े होकर बनाए गए वीडियो में वह उन लोगों को चेतावनी देता है जो उसके घर जाकर परिवार से उसकी शिकायत करते हैं। वह कहता है, “कुछ लोग हैं जो मुंह उठाकर मेरे घर पहुंच जाते हैं… मैं उनको गाली नहीं देना चाहता। इतना जरूर कहना चाहता हूं कि आपने क्या लेना है मुझसे। मैं ऐसे स्टंट करता रहूंगा।” वह आगे कहता है, “जिसने मेरे घर पर जाकर जितनी शिकायतें करनी है कर ले… जो-जो कांड मैंने करने हैं न, आप पछताओगे बाद में।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक के इंस्टाग्राम पेज पर 22 हजार और यूट्यूब पर 1600 सब्सक्राइबर हैं, जहां उसने अपने खतरनाक स्टंट के सैकड़ों वीडियो और शॉर्ट्स डाल रखे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Deadly stunt by a young man