
जालंधर: एक तरफ जहां पूरा जिला भारी बारिश और बाढ़ के खतरे से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ दुकानदार इस मुश्किल घड़ी को अवसर में बदलने की फिराक में हैं। बाढ़ और जलभराव का हवाला देकर रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दाम बढ़ाने की शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर (DC) डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने मंगलवार को जमाखोरी और मनमाने दाम वसूलने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की लूट-खसोट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति का फायदा उठाकर कुछ दुकानदारों द्वारा किराना, सब्जियां, फल और अन्य आवश्यक वस्तुएं ऊंचे दामों पर बेची जा रही हैं। उन्होंने इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए DC ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को तत्काल प्रभाव से बाजारों में नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और कीमतों में अवैध वृद्धि को रोका जा सके। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में वे अपनी नैतिक जिम्मेदारी को पहचानें और उचित रेट पर ही सामान बेचकर प्रशासन और लोगों का सहयोग करें।
View this post on Instagram


DC gave strict warning to Shopkeepers










