You are currently viewing WhatsApp पर चंद सेकंड्‍स में मिल जाएगा Covid Vaccination Certificate, जानें पूरी प्रक्रिया के बारे में

WhatsApp पर चंद सेकंड्‍स में मिल जाएगा Covid Vaccination Certificate, जानें पूरी प्रक्रिया के बारे में

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने रविवार को बताया कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकंड्‍स के अंदर ही व्हाट्सएप से प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण-पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है।

मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट किया कि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है। अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण-पत्र तीन आसान चरणों में ‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ से प्राप्त करें। संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें। व्हाट्सएप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें। ओटीपी प्रविष्ट करें। अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकंड्‍स के अंदर हासिल करें।’’

रविवार को शाम 7 बजे तक जारी अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक देश में लोगों को कोविड-19 के कुल 50,68,10,492 टीके लग चुके हैं और इनमें से 55,91,657 खुराक एक दिन में दी गई है।

Covid Vaccination Certificate will be available in few seconds on WhatsApp, know about the whole process