You are currently viewing डेंगू के मामले बढ़ने के बाद जागा निगम, फॉगिंग का शेडयूल जारी- जानिए कब आएगी आपके मोहल्ले की बारी

डेंगू के मामले बढ़ने के बाद जागा निगम, फॉगिंग का शेडयूल जारी- जानिए कब आएगी आपके मोहल्ले की बारी

जालंधर (PLN-Punjab Live Punjab) जालंधर में कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिले में अब तक डेंगू के कुल 166 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ने से लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा होने लगा है। निगम की ओर से सभी वार्डों में फागिंग न करवाना भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने का एक मुख्य कारण है। ऐसे में सभी वार्डों के पार्षद भी नगर निगम से उनके इलाकों में फागिंग करवाने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच फागिंग का शेड्यूल भी जारी हो गया है।

सभी इलाकों में इस शेडयूल के अनुुसार होगी फागिंग

20 अक्टूबर : 13 14, 25, 27, 61, 63, 74, 78 सभी वार्ड

21 अक्टूबर : 15, 16, 21, 22, 34, 35, 60, 64

22 अक्टूबर : 2, 17, 18, 23, 24, 36, 37, 55

23 अक्टूबर : 4, 5, 20, 28, 38, 40, 41, 52

24 अक्टूबर : 1, 43, 44, 50, 56, 76, 77, 80

25 अक्टूबर : 7, 47, 51, 62, 72, 73, 75, 79

26 अक्टूबर : 9, 10, 45, 46, 57, 58, 65, 66

27 अक्टूबर : 3, 6, 48, 49, 59, 67, 69, 70

Corporation wakes up after increasing dengue cases fogging schedule know when your locality turn will come