You are currently viewing CoronaVirus : मुंबई के स्कूल में कोरोना विस्फोट, 8वीं से 11वीं कक्षा तक के 16 स्टूडेंट्स संक्रमित

CoronaVirus : मुंबई के स्कूल में कोरोना विस्फोट, 8वीं से 11वीं कक्षा तक के 16 स्टूडेंट्स संक्रमित

नवी मुंबई (PLN-Punjab Live News) नवी मुंबई के घनसोली इलाके में स्थित एक स्‍कूल के 16 छात्र कोरोना की चपेट में आ गए हैं। संक्रमित बच्चों को स्‍थानीय कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि सभी छात्र कक्षा 8 से 11 तक के हैं। इन छात्रों में से एक के पिता 9 दिसंबर को कतर से लौटे थे।

घनसोली के गोठीवली में अपने परिवार के साथ रहने वाले इस व्‍यक्ति का कोविड टेस्‍ट नेगेटिव आया था। लेकिन जब उनके परिवार के अन्‍य सदस्‍यों का परीक्षण किया गया तो उनका बेटा जो स्‍कूल में पड़ता था संक्रमित पाया गया। इसके बाद शेतकारी शिक्षण संस्‍थान में सभी का कोविड टेस्‍ट शुरू किया गया। इनमें 16 छात्र संक्रमित पाये गए। अधिकारी ने बताया, “अब तक, पिछले तीन दिनों में स्कूल में 811 छात्रों का परीक्षण किया गया है और आज शनिवार को भी 600 छात्रों का परीक्षण किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि संक्रमित छात्रों का वाशी में इलाज चल रहा है।

CoronaVirus Corona explosion in Mumbai school 16 students from class 8th to 11th infected