You are currently viewing पंजाब में कहर बरपा रहा कोरोना, जालंधर के बाद इस जिले में सामने आए 41 नए केस, चार पीड़ितों ने तोड़ा दम

पंजाब में कहर बरपा रहा कोरोना, जालंधर के बाद इस जिले में सामने आए 41 नए केस, चार पीड़ितों ने तोड़ा दम

 

अमृतसर: पंजाब में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जालंधर में 78 केस सामने आने के बाद अब अमृतसर में एक साथ 41 नए केस सामने आए थे। इसके अलावा जिले में चार पीड़ितों की इस जानलेवा वायरस के कारण मौत हो गई है। नए मिले मरीजों में एक एसएचओ और एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। अमृतसर में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 730 तक पहुंच गया है।

 

 

सेहत विभाग के अनुसार गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन सुल्तान मेन रोड की रहने वाली शरणजीत कौर(54) रामबाग के रहने वाले पप्पू तथा प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन कटरा खजाना के कृष्ण (60) की मौत हो गई है जबकि आज सुबह 107 वर्षीय व्यक्ति की पहले ही कोरोना से मौत हो चुकी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

?️शुगर कंट्रोल के लिए रोज लगवाने पड़ते थे 4 टीके. सुनिए कैसे “एकनायकम” जड़ी बूटी से बनी “i-Coffee” ने दिलाया शुगर की भयंकर बीमारी से छुटकारा

◆Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें??