You are currently viewing कोरोना वायरस की भारत में दस्तक, यहां सामने आया पहला मामला

कोरोना वायरस की भारत में दस्तक, यहां सामने आया पहला मामला

नई दिल्लीः चीन सहित दुनिया के अन्य देशों में कहर मचा रहे 2019-एनसीओवी कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। केरल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि भी की गई है। खबरों के अनुसार केरल का जो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है, वह चीन के वुहान यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है। मरीज को गहन निगरानी में रखा जा रहा है। ये छात्र वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता है। और हाल ही में भारत वापस लौटा है।

चीन में कोरोना वायरस से अब तक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7,000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं। खबरों के अनुसार केरल में ऐसे 806 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

देश की 2 विमानन कंपनियों इंडिगो और एयर इंडिया ने उस देश के लिए अपनी अधिकतर उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की, जो कोरोना वायरस प्रकोप से जूझ रहा है। हालांकि भारत ने हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए चीन से 2 उड़ानें संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।