You are currently viewing दवा दुकानों पर भी मिल सकती है कोरोना वैक्सीन, इन चीजों को लेकर भी विचार कर रहे एक्सपर्ट

दवा दुकानों पर भी मिल सकती है कोरोना वैक्सीन, इन चीजों को लेकर भी विचार कर रहे एक्सपर्ट

नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन फाइनल हो जाने के बाद जो लोग इसे खरीदने में सक्षम हैं, उनके लिए ये दुकानों पर भी उपलब्ध हो सकती है। वैक्सीन को लेकर नीति बनाने वाले विशेषज्ञ इस बात पर विचार कर रहे हैं। 2021 की दूसरी तिमाही तक कोरोना वायरस वैक्सीन की संख्याओं के आधार पर ही ये फैसला लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम के एक विशेषज्ञ ने बताया कि निजी बाजारों में वैक्सीन की कीमतों पर सब्सिडी भी दी जा सकती है।

हालांकि ये कदम कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवारों के रेगुलेटरी एप्रूवल पर निर्भर करेगा। वैक्सीन के विकास में शामिल एक विशेषज्ञ का कहना है, “ऐसा ही कुछ इन्फ्लूएंजा के टीके के लिए भी किया गया था। जो भुगतान कर सकते हैं उन्हें निजी बाजार में वैक्सीन का उपयोग करने की अनुमति हो।”

मालूम हो कि इससे पहले केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि अगले साल जुलाई महीने तक कम से कम 30 करोड़ गंभीर श्रेणी के लोगों का वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए लाभार्थियों की एक लिस्ट का मसौदा भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें पहले चरण के लिए लगभग 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।