You are currently viewing ट्राइसिटी में कोरोना का कहर, 11 लोगों की मौत- चंडीगढ़ में संक्रमण दर 10 फीसदी से कम

ट्राइसिटी में कोरोना का कहर, 11 लोगों की मौत- चंडीगढ़ में संक्रमण दर 10 फीसदी से कम

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) देशभर में कोरोनावायरस अपना कहर बरपा रहा है और बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, ट्राइसिटी में भी कोरोनावायरस डराने लगा है। ट्राइसिटी में 1 दिन में रिकॉर्ड 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके चलते सेहत विभाग और प्रशासन की चिंता भी बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में चंडीगढ़ में तीन, पंचकूला में तीन और मोहाली में पांच लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हुई है। पिछले 10 दिनों में मोहाली में कोरोना ने 40 लोगों की जान ली है।

वहीं, चंडीगढ़ में शनिवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें सेक्टर-38 की 74 वर्षीय बुजुर्ग की पीजीआइ में मौत हो गई। सेक्टर-20 की 76 वर्षीय बुजुर्ग की पीजीआइ में मौत हुई। इसके अलावा धनास की 27 साल की युवती की जीएमएसएच-16 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हुई है। जबकि कोरोना के 321 नए मामले सामने आए थे। इनमें 164 पुरुष और 157 महिलाएं संक्रमित पाई गईं। इसके साथ ही चंडीगढ़ में एक्टिव मरीज केस 3819 हो गए हैं। चंडीगढ़ में संक्रमण दर 10 फीसद से कम हो गया है। शनिवार को संक्रमण दर 7.36 फीसद दर्ज किया गया।

 

Corona havoc in tricity 11 people died infection rate in Chandigarh is less than 10 percent