You are currently viewing कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में बढ़ गए 56 फीसदी मामले, 24 घंटे में 58 हजार लोग संक्रमित

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में बढ़ गए 56 फीसदी मामले, 24 घंटे में 58 हजार लोग संक्रमित

नई दिल्ली: बीते मंगलवार को देश में कोरोना विस्फोट देखने को मिला है। रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 56 फीसदी वृद्धि के साथ लगभग 58 हजार मामले सामने आए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना में मामले में तेजी से वृद्धि देखी गई है, और यही वजह रही है कि कोरोना का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया। हालांकि, भारत में कोरोना मामलों की अंतिम संख्या बुधवार सुबह नौ बजे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की जाएगी।

बता दें मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए थे लेकिन बुधवार के आंकड़े के अनुसार लगभग 58 हजार मामले आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 56 फीसदी से भी अधिक है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आंकड़े
महाराष्ट्र,(18,466), दिल्ली(5,481), बंगाल(9,073), कर्नाटक(2,479),केरल(3,640) तमिलनाडु(2,731), गुजरात(2,265), राजस्थान(1,137), तेलंगाना(1,052),पंजाब(1,027), बिहार(893), ओडिशा(680), गोवा(592), आंध्र प्रदेश(334), हिमाचल में 260 मामले हैं।

Corona again caught pace, 56 percent cases increased in a single day, 58 thousand people infected in 24 hours