You are currently viewing बड़ा रेल हादसा टला: राजधानी और काठगोदाम एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम; लोको पायलट की सूझबूझ से सभी सुरक्षित

बड़ा रेल हादसा टला: राजधानी और काठगोदाम एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम; लोको पायलट की सूझबूझ से सभी सुरक्षित

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बड़ी रेल दुर्घटना की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया। अराजक तत्वों ने दलेलनगर-उमरताली रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर लकड़ी के टुकड़े और रेलवे अर्थिंग वायर फंसाकर राजधानी एक्सप्रेस और काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की। हालांकि, दोनों ट्रेनों के चालकों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनऊ-हरदोई रेल मार्ग पर किलोमीटर संख्या 1129/14 के पास हुई। पहली घटना सोमवार शाम लगभग 5:45 बजे हुई, जब राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20504, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़) को निशाना बनाया गया। ट्रेन के चालक ने समय रहते ट्रैक पर अवरोध देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। बाद में चालक ने लकड़ी के गुटके और अर्थिंग वायर को ट्रैक से हटाकर अधिकारियों को सूचना दी।

राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद भी अराजक तत्व नहीं रुके। उन्होंने फिर से उसी स्थान पर लकड़ी का टुकड़ा ट्रैक पर रखा और इस बार 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस को निशाना बनाया। लेकिन इस ट्रेन के चालक ने भी सतर्कता दिखाते हुए समय रहते ट्रेन को रोक दिया और हादसे को टाल दिया।

सूचना मिलते ही जीआरपी हरदोई, आरपीएफ, रेलवे के स्थानीय अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया। फिलहाल, पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और रेलवे विभाग ने इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

रेलवे सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को एक गंभीर साजिश मानकर जांच में जुटी हैं। ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे विभाग ने निगरानी और गश्त बढ़ा दी है। ऐसे समय में जब रेलवे देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रयासरत है, चालकों की सतर्कता ने एक बड़े संभावित हादसे को टाल दिया, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Conspiracy to derail Rajdhani and Kathgodam Express failed