You are currently viewing फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी List

फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी List

नई दिल्ली: सभी बैंक खाता धारकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लें क्योंकि जनवरी की तरह फरवरी में भी बैंक की छुट्टियों की भरमार है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फरवरी में बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है, इसके तहत फरवरी में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।

लगाताकर बैंक बंद रहने के चलते चेकबुक पासबुक समेत कई काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन चेकबुक और पासबुक जैसे कामों पर इसका असर होगा।

फरवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

4 फरवरी 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद।
10 फरवरी 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से बैंक बंद। लोसर का त्योहार, गंगटोक ।
11 फरवरी 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद ।
14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा की वजह से त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद ।
15 फरवरी 2024- Lui-Ngai-Ni की वजह से मणिपुर में बैंक बंद।
18 फरवरी 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद।
19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती की वजह से महाराष्ट्र में बैंक बंद।
20 फरवरी 2024- स्टेट डे के चलते मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद।
24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार की वजह से बैंक बंद।
25 फरवरी 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद ।
26 फरवरी 2024- Nyokum की वजह से अरुणाचल प्रदेश में बैंक।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Complete all the important tasks immediately banks will remain closed for so many days in February see the complete list of holidays