You are currently viewing देश के सभी रेलवे अस्पतालों में होगा आम लोगों का भी इलाज, केंद्र सरकार ने शुरु की तैयारी

देश के सभी रेलवे अस्पतालों में होगा आम लोगों का भी इलाज, केंद्र सरकार ने शुरु की तैयारी

नई दिल्ली: देश भर में रेलवे के सभी अस्पतालों में आम लोगों का भी इलाज हो सके यह प्रस्ताव केंद्र सरकार ने उत्तर मध्य रेलवे जोन समेत सभी जोनल रेलवे को भेजा है। अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगी तो सभी रेलवे चिकित्सालयों में रेल कर्मियों के अलावा बाहरी लोगों का भी इलाज हो सकेगा। इसके अलावा प्रस्ताव में रेलवे अस्पताल को पीपीपी मोड पर विकसित करने की भी बात कही गई है। हालांकि रेल कर्मी इस प्रस्ताव के विरोध में आ गए हैं।

इस बारे में नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ के पदाधिकारी आलोक सहगल का कहना है कि प्रस्ताव बनाने को शायद यह नहीं मालूम कि रेलवे के सभी अस्पताल शहरों मेें ही हैं। यह पूरी तरह से अव्यवहारिक प्रस्ताव है। अभी अस्पताल में रेलकर्मियों को प्राथमिकता मिलती है। अगर यह सभी के लिए हो जाएगा तो इसका खामियाजा रेलकर्मियों और पेंशनरों को उठाना पड़ेगा। यूनियन इस प्रस्ताव कर विरोध करती है। इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा।

Common people will also be treated in all railway hospitals of the country, the central government started preparations