You are currently viewing बिजली को लेकर पंजाब के लोगों को जल्द बड़ा तोहफा दे सकते हैं CM चन्नी

बिजली को लेकर पंजाब के लोगों को जल्द बड़ा तोहफा दे सकते हैं CM चन्नी

चंडीगढ़: पंजाब में जल्द ही बिजली सस्ती होने के आसार है। पीएसपीसीएल ने सरकार के आदेश पर 500 मैगावाट सोलर पावर के लिए दो टेंडर निकाले थे। इसके तहत सरकार को रिन्यू दिनकर ज्योती प्राइवेट लि. द्वारा 2.33 रुपए प्रति यूनिट की रिकॉर्ड कम कीमत पर 250 मैगावाट सोलर पावर की पेशकश प्राप्त हुई है। वहीं, SJVN लि. ने 2.69 रुपए की दर के साथ 100 मैगावाट और SAEL लि. ने 2.69 रुपए प्रति यूनिट के साथ 50 मैगावाट सोलर पावर देने की पेशकश की है।

इसके साथ ही पीएसपीसीएल की उत्पादन समर्थता बढ़कर 14,500 मैगावाट तक होने जा रही है, जिससे पंजाब में बिजली संकट दूर हो जाएगा। पीएसपीसीएल ने 66 केवी सबस्टेशन की खाली जमीन पर 140 मैगावाट सोलर पीवी पावर प्रोजैक्ट के विकास के लिए CESL के साथ समझौता भी किया है ताकि उत्पादन समर्थता को बढ़ाया जा सके। पीएसपीसीएल के चेयरमैन ए वेणू प्रसाद ने कहा कि पहले भी अलग-अलग प्रैजेक्टों पर लगभग 951 मैगावाट सोलर उर्जा के लिए समझौता किया गया है और पीएसपीसीएल अपने ग्राहकों को भरोसेमंद और सस्ती बिजली प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।

CM Channi can soon give a big gift to the people of Punjab regarding electricity