You are currently viewing 5-11 साल के बच्चों को मिलेगा कोरोना से सुरक्षा कवच, Pfizer की वैक्सीन को FDA समिति की मंजूरी

5-11 साल के बच्चों को मिलेगा कोरोना से सुरक्षा कवच, Pfizer की वैक्सीन को FDA समिति की मंजूरी

नई दिल्ली: अमेरिका लाखों बच्चों के कोविड टीकाकरण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है। अमेरिका ने शुक्रवार को 5 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर (Pfizer) कोविड वैक्सीन को अनुमति दे दी है। जिसके बाद 28 मिलियन अमेरिकी बच्चों का जल्द ही टीकाकरण किया जा सकेगा। एक उच्च-स्तरीय चिकित्सा पैनल ने बच्चों के लिए टीकाकरण का समर्थन करते हुए ये फैसला लिया। पैनल ने यह फैसला करते हुए इस बात को ध्यान में रखा कि फाइजर कोविड वैक्सीन के फायदे साइड-इफेक्ट के जोखिम से ज्यादा हैं।

इसके साथ ही अमेरिका चीन, चिली, क्यूबा और संयुक्त अरब अमीरात सहित उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जो छोटे बच्चों को टीका लगा रहे हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने मंगलवार को पैनल के साथ चर्चा के बाद बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत दी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की प्रमुख जेनेट वुडकॉक ने कहा कि COVID-19 के खिलाफ छोटे बच्चों का टीकाकरण हमें सामान्य स्थिति में लौटने के करीब लाएगा।

Children of 5-11 years will get protection from corona, FDA committee approval for Pfizer vaccine