You are currently viewing जालंधर में दुकानें बंद करने के समय में बदलाव, DC घनश्याम थोरी ने शहरवासियों को दी बड़ी राहत

जालंधर में दुकानें बंद करने के समय में बदलाव, DC घनश्याम थोरी ने शहरवासियों को दी बड़ी राहत

जालंधरः कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहरवासियों को बड़ी राहत दी है। डीसी घनश्याम थोरी ने मार्किट बंद करने का समय 5 से बढ़ाकर 6 बजे तक कर दिया है। अब सोमवार से शुक्रवार तक दुकानें 6 बजे तक खुल सकेंगी। वहीं नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। आदेश के अनुसार जरूरी वस्तुएं की दुकानें सुबह 5 से शाम 6 बजे तक और नॉन-एसेंशियल सर्विसेज के कारोबार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे।

ये गाइडलाइंस 1 जून से 10 जून तक जारी रहेंगी। आदेशों मुताबिक बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, कोचिंग सैंटर और स्पोर्टस कांप्लैक्स बंद रहेंगे। होटल रैस्टोरेंट शाम 6 बजे तक टेक अवे सर्विस दे सकेंगे वहीं होम डिलीवरी रात 9 बजे तक जारी रहेगी।

Changes in the time of closure of shops in Jalandhar, DC Ghanshyam Thori gave big relief to the citizens