You are currently viewing पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने गठित की चार सदस्यीय जांच कमेटी

पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने गठित की चार सदस्यीय जांच कमेटी

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा में चूक की जांच करने के लिए कमेटी के गठन का ऐलान किया है। इस कमेटी में 4 सदस्य शामिल होंगे, जिन की अगुआई जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी जांच कमेटियों पर भी रोक लगा दी है।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पिछले सप्ताह पंजाब के फिरोजपुर रैली में शामिल होने के लिए आ रहे थे लेकिन सुरक्षा में चूक के चलते उनको रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा। इसके बाद इस मामले की जांच करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने अपनी अपनी कमेटी गठित की थी। सुप्रीम कोर्ट ने जो नई जांच कमेटी गठित की है, उसमें जस्टिस (रिटायर्ड) इंदु मल्होत्रा, डीजी (या नॉमिनी) एनआईए, डीजी चंडीगढ़ और पंजाब के एडीजीपी सुरक्षा शामिल होंगे।

Case of lapse in PM security Supreme Court constituted four member inquiry committee