You are currently viewing ‘आटे में नमक बराबर चलती है रिश्वत’, विधायक जी द्वारा दिए गए इस ‘ज्ञान’ का VIDEO वायरल

‘आटे में नमक बराबर चलती है रिश्वत’, विधायक जी द्वारा दिए गए इस ‘ज्ञान’ का VIDEO वायरल

पथरिया: मध्य प्रदेश में पथरिया की विधायक रामबाई से लोगों ने रिश्वत लिए जाने की शिकायत की तो उनका कहना था कि हजार-पांच सौ की घूस लेना ठीक है पर 10 हजार लेना गलत है। कुछ दिन पहले PM आवास के नाम पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लेकर सतऊआ गांव के लोग विधायक के पास आए थे उनका कहना था कि महकमे के अधिकारी इस काम के लिए हजारों रुपए की डिमांड कर रहे हैं।

इस मामले को देखते हुए बीएसपी विधायक रामबाई संडे को सतऊआ पहुंचीं और वहां चौपाल लगाई इसमें संबंधित अफसरों को भी बुलाया गया, ग्रामीणों ने उनके सामने ही अधिकारियों और कर्मचारियों पर वसूली के आरोप लगाए। इस पर विधायक रामबाई ने कहा- 1,000 रुपए लेते तो कोई दिक़्कत नहीं थी। आटे में नमक चलता है, हम तुमसे मना नहीं कर रहे हैं…

देखें VIDEO-

 

वहीं इस मामले को लेकर राज्य में विपक्ष तंज कस रहा है और कह रहा है कि सब कुछ अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा चल रहा है गौर हो कि रामबाई बसपा के टिकट के विधायक चुनी गई थीं पर फिलहाल उनको पार्टी ने निलंबित कर रखा है।

‘Bribery equals salt in flour’, VIDEO of this ‘knowledge’ given by MLA goes viral