तख्त श्री पटना साहिब को RDX से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप; बड़ी साजिश की आशंका

पटना: सिखों के दूसरे सबसे पवित्र तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। सोमवार को प्रबंधक कमेटी को एक ईमेल भेजा गया, जिसमें लिखा था कि गुरुद्वारे के लंगर हॉल में चार RDX आधारित बम रखे गए हैं। इस धमकी के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और गुरुद्वारा परिसर में घंटों तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

तख्त श्री पटना साहिब कमेटी के मीडिया इंचार्ज सुदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को यह धमकी भरा ईमेल कमेटी की आधिकारिक मेल आईडी पर मिला था। ईमेल मिलते ही कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह समेत तमाम पदाधिकारियों में दहशत फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन इसकी सूचना पटना पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई।

सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और अन्य सुरक्षा टीमों ने तत्काल तख्त श्री पटना साहिब पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। पूरे गुरुद्वारा परिसर, खासकर लंगर हॉल की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। देर शाम तक चले इस अभियान में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, इस घटना के बाद से सेवादारों, कर्मचारियों और बाहर से आए श्रद्धालुओं में डर और चिंता का माहौल है। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

इस संबंध में डीएसपी-2, डॉ. गौरव कुमार ने कहा, प्रबंधक कमेटी को एक धमकी भरा मेल मिला था, जिसे जांच के लिए साइबर सेल को सौंप दिया गया है। ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।

वहीं, कमेटी के पदाधिकारियों ने इसे एक बड़ी साजिश का हिस्सा होने की आशंका जताई है। सुदीप सिंह ने कहा, कुछ ही दिनों में यहां से एक विशाल ‘शहीदी जागृति यात्रा’ निकाली जानी है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री, पूरा मंत्रिमंडल, कई बड़ी धार्मिक और राजनीतिक हस्तियां शामिल होने वाली हैं। देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में संगत पहुंचती है। ऐसे में इस तरह की धमकी मिलना बेहद चिंता का विषय है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

blow up Takht Shri Patna Sahib

You cannot copy content of this page